कोजागरा पर्व के दौरान उमड़े मिथिलावासी, संस्कृति को सहेजकर रखने का लिया संकल्प
Ranchi News : सामाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाने वाली बाबा विद्यापति समिति के कार्यालय में पिछले दिनों कोजागरा पर्व का धूमधाम से आयोजन किया गया। इस मौके पर रांची के कचहरी चौक पर स्थित समिति के कार्यालय में बड़ी संख्या में मिथिलावासी श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की और इस पर्व को मनाया।
बाबा विद्यापति स्मारक समिति के कार्यकारी अध्यक्ष जयंत झा ने बताया कि मिथिलांचल में कोजागरा पर्व का बड़ा महत्व है। यह पर्व मिथिलावासियों की संस्कृति का अभिन्न अंग है। इस पर्व के माध्यम से मिथिला की संस्कृति को बनाए रखने के साथ ही युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति के साथ जोड़े रखने का संकल्प भी लिया जाता है।
Ranchi News in Hindi
बाबा विद्यापति द्वारा रचित आरती से हुई शुरुआत
Ranchi News : बाबा विद्यापति स्मारक समिति के कार्यालय में कोजागरा पर्व के आयोजन के लिए व्यापक तैयारियां की गई थीं। कार्यक्रम की शुरुआत में बाबा विद्यापति की प्रतिमा के समक्ष दीप-धूप और अगरबत्ती जलाकर उनकी प्रतिमा का माल्यार्पण किया गया।
इसके बाद बाबा विद्यापति द्वारा रचित आरती ‘जय जय भैरवी असुर भयावनी पशुपति भामिनि माया’ गाकर भक्तजनों ने बाबा विद्यापति की आरती की। इस मौके पर भक्तजनों ने बाबा विद्यापति की जीवनी पर प्रकाश डालने के साथ ही उनके द्वारा मानवता के लिए किए गए उपकार के बारे में भी जानकारी दी।
Ranchi News
माता लक्ष्मी की भी हुई पूजा-अर्चना
Ranchi News : इसके बाद भक्तजनों ने पूरे भक्तिभाव के साथ माता लक्ष्मी की विधिवत् पूजा-अर्चना की। श्रद्धालुओं ने मां लक्ष्मी को दही-चूड़ा, चीनी, खाजा, लड्डू, पान और मखाना का भोग भी लगाया। मां लक्ष्मी की पूजा के बाद मां के भोग को प्रसाद के रूप में भक्तजनों के बीच वितरित कर कोजागरा पर्व को धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर बाबा विद्यापति स्मारक समिति के कार्यकारी अध्यक्ष जयंत झा के अतिरिक्त समिति के महासचिव मृत्युंजय झा, डॉ. पंकज राय, अमरेंद्र आजाद, अशोक मिश्रा, संतोष झा, अशोक पांडेय, रमेश भारती, रामेश्वर महतो, भानु कच्छप, पवन झा, एसके मिश्रा, अमित झा, रोहित कुमार सिंह, अनिल कुमार सिन्हा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए।
अब दिसंबर की इन तारीखों को होगा ABVP National Conference, जानिए क्यों!
क्या आप कम खर्च में एक शानदार वेबसाइट चाहते हैं? तो यहां क्लिक करें।