दीपावली और छठ के दौरान यात्रियों को सीटें न मिलने से होने वाली दिक्कत का दिया हवाला
Ranchi News : सामाजिक सेवा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने वाली संस्था बाबा विद्यापति स्मारक समिति ने दीपावली और छठ के लिए राउरकेला-जयनगर एक्सप्रेस ट्रेन को प्रतिदिन चलाने की मांग की है। इस संबंध में समिति ने केंद्रीय रेल मंत्री को मेल के माध्यम से एक मांग-पत्र भेजा है। साथ ही उक्त मांग-पत्र की एक प्रतिलिपि डीआरएम साउथ ईस्टर्न रेलवे डिविजन हटिया रांची को भी सौंपी गई है।
बाबा विद्यापति स्मारक समिति के कार्यकारी अध्यक्ष जयंत झा ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि दीपावली और छठ के मौके पर पूजा के लिए अपने घर जाने वालों की संख्या बहुत बढ़ जाती है। लेकिन इस समय रांची से जयनगर जाने वाले यात्रियों को उपयुक्त सीटें नहीं मिल पाती हैं। इसलिए यह मांग-पत्र भेजा गया है।
Ranchi News in Hindi
यात्रियों को होती है भारी असुविधा
Ranchi News : जयंत झा ने बताया कि इस इलाके में ऐसे लोग भारी संख्या में हैं, जो दीपावली और छठ के दौरान रांची और जयनगर के बीच आना-जाना करते हैं। लेकिन यात्रियों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर ट्रेन में सीटों की संख्या में वृद्धि नहीं होने से कई यात्रियों को सीटें नहीं मिल पाती हैं।
उन्होंने कहा कि जिन यात्रियों को सीटें नहीं मिल पाती हैं, उनके लिए यह बहुत ही दुखद क्षण होता है। इसलिए समिति ने दीपावली और छठ के शुभ अवसर को देखते हुए रेल मंत्री से राउरकेला-जयनगर एक्सप्रेस ट्रेन को प्रतिदिन करने और इसमें अतिरिक्त कोच की व्यवस्था करने की गुहार लगाई है।
Ranchi News
रांची से सहरसा-सुपौल होते हुए फारबिसगंज तक की ट्रेन चले
Ranchi News : बाबा विद्यापति स्मारक समिति के कार्यकारी अध्यक्ष जयंत झा ने बताया कि रांची से फारबिसगंज के लिए भी सहरसा-सुपौल के रास्ते एक रात्रिकालीन ट्रेन की अत्यधिक आवश्यकता है। वर्तमान में इस रूट पर जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
उन्होंने कहा कि रेल मंत्री को भेजे गए मेल में इस विषय के लिए भी गुहार लगाई गई है। साथ ही इस मांग-पत्र की प्रतिलिपि डीआरएम साउथ ईस्टर्न रेलवे डिविजन हटिया रांची को भी सौंपी गई है। उन्होंने बताया कि मांग-पत्र सौंपने वाले प्रतिनिधिमंडल में उनके साथ ही मृत्युंजय झा, पवन सोनी, रामसेवक महतो और डॉ. पंकज रॉय भी शामिल थे।
यह भी पढ़ें: Ranchi News : आवश्यकता होने पर शौचालय साफ करने से भी पीछे नहीं हटेंगे छात्र : रोहित शेखर
क्या आप कम खर्च में एक शानदार वेबसाइट चाहते हैं? तो यहां क्लिक करें।