• Tue. Dec 24th, 2024

SaarthakKhabar.Com

सार्थक खबर - ले सबकी खबर

कलश यात्रा से हुई Shri Chaiti Durga Mandir के वार्षिकोत्सव की शुरुआत, श्रद्धालुओं ने दिखाया भारी जोश

कलश यात्रा से हुई Shri Chaiti Durga Mandir के वार्षिकोत्सव की शुरुआतकलश यात्रा से हुई Shri Chaiti Durga Mandir के वार्षिकोत्सव की शुरुआत

Ranchi Desk : श्री चैती दुर्गा मंदिर (Shri Chaiti Durga Mandir) भुतहा तालाब के आठवें वार्षिकोत्सव भव्य शुरुआत हुई। इस दो दिवसीय महोत्सव के पहले दिन शानदार कलश यात्रा निकाली गई। यह कलश यात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी, जिसका पुष्प वर्षा करके अभिनंदन किया गया। यह महोत्सव 21 फरवरी (बुधवार) को महा आरती के साथ संपन्न होगा।

बता दें कि श्री चैती दुर्गा मंदिर भुतहा तालाब के आठवें वार्षिकोत्सव को लेकर जोरदार तैयारियां चल रही थीं। इसी क्रम में महोत्सव के पहले दिन 20 फरवरी (मंगलवार) की सुबह 5:30 बजे माता का पट खोला गया और सुबह 7:30 बजे माता की आरती की गई।

Shri Chaiti Durga Mandir Ranchi

माता की आरती के बाद सुबह 9:30 बजे गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई। यह कलश यात्रा रांची के अपर बाजार स्थित महावीर चौक, गांधी चौक, शहीद चौक, सुभाष चौक त्रिकोण हवन कुंड से जल लेकर कचहरी रोड स्थित जयपाल सिंह स्टेडियम होती हुई श्री चैती दुर्गा मंदिर भुतहा तालाब के प्रांगण में पहुंची।

कलश लेकर आ रही महिलाओं पर आम लोगों के साथ ही मंदिर के पदाधिकारियों एवं समिति के सदस्यों ने पुष्प वर्षा कर उनका अभिनंदन भी किया। इस दौरान पंडित सुभाष पाठक ने पूरे विधि-विधान के साथ पूजा संपन्न करवाई।

Shri Chaiti Durga Mandir Kalash Yatra

समिति के प्रवक्ता नमन भारतीय ने बताया कि कलश यात्रा के बाद श्री चैती दुर्गा मंदिर भुतहा तालाब में पूरे विधि-विधान के साथ गौरी-गणेश पूजन, वेदी पूजन, आरती और पुष्पांजलि हुई। इसके बाद भोग लगाया गया और श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया।

उन्होंने कहा कि वार्षिकोत्सव के दूसरे दिन बुधवार को सुबह 9 बजे विभिन्न पवित्र नदियों के जल से माता का महा स्नान होगा। इसके बाद सर्वविधि पूजन, दुर्गा सप्तशती पाठ, आरती, पुष्पांजलि और हवन के साथ पूजा-अर्चना संपन्न होगी। फिर दोपहर 1 बजे महा भंडारा और शाम 6:30 बजे महा आरती का कार्यक्रम निर्धारित है।

Shri Chaiti Durga Mandir Annual Function

नमन भारतीय ने बताया कि मंगलवार सुबह निकाली गई कलश यात्रा का नेतृत्व मुख्य संरक्षक किशोर साहू, अध्यक्ष रवि कुमार पिंटू, महामंत्री गोपाल पारीक, संरक्षक उदय साहू, कोषाध्यक्ष संजय सिंह लल्लू एवं नंदकिशोर सिंह चंदेल ने किया।

इस कार्यक्रम में उपरोक्त लोगों के साथ ही रमेश सिंह, शंकर दूबे, सोमवित माजी, सागर वर्मा, सतीश सिंह, अजय रजक, संजय तिवारी, राहुल रजक, सुनील यादव मामा, मुकेश सिंह, मोहित रजक, करण सिंह, आकाश रजक, आशीष रजक, अर्जुन सिंह, रोहन सिंह, सौरव रजक, गौरव रजक, प्रियांशु वर्मा, शेखर रजक सहित सैकड़ों श्रद्धालु और महिलाएं शामिल थीं।

-सार्थक खबर ब्यूरो


यह भी देखें: VIDEO – Priyanka Chopra : जो अमेरिका से भी करती हैं भारतीयों के दिलों पर राज

Priyanka Chopra – जो अमेरिका से भी करती हैं भारतीयों के दिलों पर राज

कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *