• Tue. Dec 24th, 2024

SaarthakKhabar.Com

सार्थक खबर - ले सबकी खबर

Shab-E-Baraat पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगा अमन-चैन का शिविर, लोगों ने सराहा

Shab-E-Baraat पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगा अमन-चैन का शिविर, लोगों ने सराहाShab-E-Baraat पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगा अमन-चैन का शिविर, लोगों ने सराहा

Ranchi Desk : रांची में शब-ए-बारात (Shab-E-Baraat) के दौरान सब खैरियत रहे, अमन-चैन बना रहे, इसे लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इसी क्रम में मेन रोड के मधुबन मार्केट के पास एक शिविर लगाकर लोगों के बीच अमन-चैन का संदेश दिया गया।

बता दें कि इस शिविर में पुलिस पदाधिकारियों के साथ ही विभिन्न धार्मिक और सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने भी शिरकत की। शिविर के दौरान समाज के आपसी सौहार्द्र को बनाए रखने की बात पर विशेष बल दिया गया।

Shab-E-Baraat in Ranchi

शिविर में शामिल हुए सदर एसडीएम उत्कर्ष कुमार एवं लोअर बाजार थाना प्रभारी दयानंद कुमार ने शांति, एकता और अमन के लिए ऐसी पहल की जमकर सराहना की। एसडीएम सदर उत्कर्ष कुमार ने शब-ए-बारात के लिए तमाम रांचीवासियों को शुभकामनाएं दीं।

उन्होंने कहा कि रांची में हर पर्व-त्योहार के दौरान इस तरह के शिविर लगाकर आपसी सौहार्द्र की अद्भुत मिसाल पेश करना अत्यंत सराहनीय है। उन्होंने कहा कि ऐसे शिविरों से आपसी सौहार्द्र को बल मिलता है और इसे बरकरार रखने की जरूरत है।

Shab-E-Baraat Harmony Camp

इस मौके पर श्री महावीर मंडल के जयसिंह यादव, सर्वधर्म सद्भावना समिति के अध्यक्ष मो. इस्लाम और सेंट्रल मुहर्रम कमिटी के महासचिव अकीलुर्रहमान ने शहरवासियों को शब-ए-बारात की बधाई देते हुए कहा कि इसे हम सभी मिलकर आपसी सौहार्द्र के साथ मनाएंगे।

इस शिविर में सेंट्रल मुहर्रम कमिटी, सर्वधर्म सद्भावना समिति, रांची पब्लिक स्कूल, श्री महावीर मंडल रांची के प्रतिनिधियों के साथ ही विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रमुख लोगों ने हिस्सा लिया। शिविर की सरपरस्ती एदारा-ए-शरिया झारखंड के सरपरस्त मो. सईद ने की।

Shab-E-Baraat Meeting Held

इस शिविर में मुख्य रूप से सेंट्रल मुहर्रम कमिटी के महासचिव अकीलुर्रहमान, सर्वधर्म सद्भावना समिति के अध्यक्ष मो. इस्लालाम, श्री महावीर मंडल रांची के जयसिंह यादव, रांची पब्लिक स्कूल के सेक्रेट्री मो. तौहीद, मो. इश्तेयाक, परवेज आलम, मो. परवेज, मो. नौशाद आलम, मो. जाहिद, मो. मकसूद, शाहनवाज, मो. मोईन, राजू यादव, अशोक यादव, इबरार गद्दी, साहेब अली, मो. एनामुल, जसीम हसन, मो. अब्दुल्लाह, मासूम गद्दी सहित अनेक सामाजिक संगठनों के लोग शामिल थे।

-सार्थक खबर ब्यूरो


कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *