• Tue. Dec 24th, 2024

SaarthakKhabar.Com

सार्थक खबर - ले सबकी खबर

Jharkhand Budget में राज्य सरकार ने हर वर्ग को दी है सौगात : अमन अहमद

Jharkhand Budget में राज्य सरकार ने हर वर्ग को दी है सौगात : अमन अहमदJharkhand Budget में राज्य सरकार ने हर वर्ग को दी है सौगात : अमन अहमद

Ranchi Desk : झारखंड सरकार के बजट (Jharkhand Budget) पर कांग्रेस छात्र संगठन, एनएसयूआइ रांची के कार्याध्यक्ष अमन अहमद ने कहा कि राज्य सरकार का बजट 2024-25 स्वागत योग्य है। यह बजट किसान, मध्यवर्ग, महिला, छात्र, युवा सभी के हित में है।

उन्होंने कहा कि बजट में सभी के विकास पर जोर दिया गया है। बजट में 21 नए महाविद्यालय और 4 महिला महाविद्यालय का मार्ग प्रशस्त होना सुखद है।

Jharkhand Budget News

अमन अहमद ने कहा कि बजट में उच्च शिक्षा के लिए प्रभावशाली कदम उठाए गए हैं। इस घोषणा से ग्रामीण परिवेश से निकलकर उच्च शिक्षा हासिल करने में छात्र-छात्राओं और युवाओं को लाभ मिलेगा।

उन्होंने कहा कि झारखंड के बजट में पर्यटन के विकास पर जोर दिया गया है। इस बजट से ग्रामीण अर्थवेस्था मजबूत होगी। कुल मिलाकर यह बजट सराहनीय और स्वागत योग्य है।

-सार्थक खबर ब्यूरो


कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *