• Tue. Dec 24th, 2024

SaarthakKhabar.Com

सार्थक खबर - ले सबकी खबर

JCI Jharkhand ने खिजरी के विधायक राजेश कच्छप का जताया आभार, विधानसभा में उठाया था पत्रकारों का मामला

JCI Jharkhand ने खिजरी के विधायक राजेश कच्छप का जताया आभारJCI Jharkhand ने खिजरी के विधायक राजेश कच्छप का जताया आभार

Ranchi Desk : जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया की झारखंड इकाई (JCI Jharkhand) ने खिजरी के विधायक राजेश कच्छप द्वारा सदन में पत्रकारों का मामला उठाने पर आभार जताया है। जेसीआई ने इसे पत्रकारों के प्रति राजनेताओं के रवैये में सकारात्मक परिवर्तन भी कहा है।

जेसीआई की राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति के सदस्य अशोक झा ने एक बयान जारी कर कहा कि जेसीआई के संघर्षों का परिणाम अब धरातल पर नजर आने लगा है। यही कारण है कि राजनेताओं का नजरिया पत्रकारों के प्रति बेहतर हुआ है। यह एक सकारात्मक संकेत है।

JCI Jharkhand Thanks MLA

बता दें कि खिजरी के विधायक राजेश कच्छप ने झारखंड विधानसभा में शून्यकाल के दौरान पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने का मुद्दा उठाया था। उन्होंने कहा था कि मध्यम और छोटे पत्रकारों पर न केवल फर्जी मुकदमे दर्ज हो रहे हैं, बल्कि आए दिन समाचार संकलन के दौरान उनके ऊपर हमले भी हुए हैं।

राजेश कच्छप ने कहा था कि पत्रकार समाज का वह आईना है, जो सच्चाई दिखाने के लिए अपनी जान की परवाह किए बिना अपने कर्तव्य का पालन करता है। उन्होंने सरकार से पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने, पत्रकार आयोग का गठन करने, निःशुल्क बीमा, पेंशन और प्रधानमंत्री आवास योजना में पत्रकारों को प्राथमिकता देने की मांग भी की थी।

JCI Jharkhand Expresses Gratitude

जेसीआई की राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति के सदस्य अशोक झा ने कहा कि हमारी संस्था पिछले 3 वर्षों से सरकार से उपरोक्त मांग करती आ रही ह ऐ। इसके लिए कई बार राज्य के मुख्यमंत्री, राज्यपाल, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों सहित सरकार के अन्य अधिकारियों से भी अनुरोध किया गया है।

उन्होंने कहा कि हम पत्रकार सभी की आवाज उठाते रहते हैं, परंतु हमारी पीड़ा को सुनने, समझने और उसके समाधान के लिए कोई आगे नहीं आना चाहता। विधायक राजेश कच्छप ने विधानसभा में हमारी वर्षों से चली आ रही मांगों को उठाकर सरकार के समक्ष हमारी पीड़ा रखी है। इसके लिए जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया विधायक राजेश कच्छप का आभार जताता है।

-सार्थक खबर ब्यूरो


कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *