निकाली जाएगी शोभायात्रा, होगा भजन-संकीर्तन और खेली जाएगी फूलों की होली
Ranchi News : श्री राणी सती मंदिर कमेटी के तत्वाधान में 15 -17 मार्च तक Shri Rani Sati Dadi Mandir के प्रांगण में तीन दिवसीय होली रंगोत्सव महोत्सव 2024 का आयोजन किया गया है।
मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सतीश तुलस्यान, मंत्री गजानंद अग्रवाल एवं महोत्सव के संयोजक प्रदीप नारसरिया ने संयुक्त रूप से बताया कि श्री राणी सती मंदिर रांची में प्रथम बार होली रंग उत्सव में श्री नारायणी नमो नमः का भजन उत्सव का भव्य आयोजन किया गया है।
Shri Rani Sati Dadi Mandir Ranchi
श्री गणेश पूजन के साथ 15 मार्च को शुरू होगा कार्यक्रम
उन्होंने बताया कि 15 मार्च को संध्या 4 बजे से श्री गणेश पूजन एवं श्री राणी सती दादी जी की संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। जिसके कथा वाचक श्री तेजस राणा होंगे। 16 मार्च को प्रातः 8 बजे श्री दादी जी का जलाभिषेक, 10 बजे से मेहंदी उत्सव कार्यक्रम कृष्ण यादव एवं मनोज शर्मा द्वारा होगा, पूर्वाह्न 11 बजे दादी जी का भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी।
संध्या 4 बजे ज्योत प्रज्वलित कार्यक्रम के पश्चात प्रसिद्ध भजन गायकों मनोज शर्मा, हर्षिता डीडवानिया एवं पायल अग्रवाल द्वारा सुमधुर वाणी से भजन संकीर्तन करेंगे। रात्रि 7 बजे चुनरी महोत्सव का आयोजन होगा। रात्रि 8 बजे महाआरती के साथ दूसरे दिन के कार्यक्रम का समापन होगा।
Shri Rani Sati Dadi Mandir Holi Celebration
अखंड ज्योत की जाएगी प्रज्ज्वलित
उन्होंने बताया कि 17 मार्च को प्रातः 7 बजे अखंड ज्योत प्रज्ज्वलित की जाएगी। प्रातः 8 बजे सैकड़ों महिलाएं राजस्थानी वेशभूषा में चुनरी ओढ़ कर मंगला पाठ करेंगी। अपराह्न 2 बजे भजन कीर्तन का कार्यक्रम होगा। शाम 5 बजे से प्रसिद्ध भजन गायक सौरभ मधुकर एवं केशव मधुकर द्वारा भजनों की हाउजी महोत्सव का विशेष आकर्षण का केंद्र होगा।
रात्रि 8 बजे फूलों की होली खेली जाएगी तथा रात्रि 9 बजे बनारस के आचार्यों द्वारा गंगा आरती के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु भक्तों को विभिन्न विभागों की जिम्मेदारी एवं दायित्व दिया गया है। उन्होंने सभी भक्तों से आग्रह किया है कि समस्त कार्यक्रमों में सम्मिलित होकर महोत्सव को सफल बनाएं एवं पुण्य के भागी बनें।
-ऑटोमेटेड फीड, मामूली संपादन
कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।