• Tue. Dec 24th, 2024

SaarthakKhabar.Com

सार्थक खबर - ले सबकी खबर

Holi Milan समारोह की तैयारी में जुटी बाबा विद्यापति स्मारक समिति, जानिए क्या है तैयारी

Holi Milan समारोह की तैयारी में जुटी बाबा विद्यापति स्मारक समितिHoli Milan समारोह की तैयारी में जुटी बाबा विद्यापति स्मारक समिति

Ranchi News : बाबा विद्यापति स्मारक समिति ने होली मिलन (Holi Milan) समारोह की तैयारियां तेज कर दी हैं। समिति के बैनर तले आगामी 24 मार्च, 2024 (रविवार) को कचहरी चौक पर स्थित समिति के कार्यालय प्रांगण में होली मिलन समारोह सह परिवार मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा।

बाबा विद्यापति समारक समिति के अध्यक्ष जयंत झा ने बताया कि इस संबंध में समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक के दौरान 24 मार्च को होली मिलन समारोह सह परिवार मिलन समारोह आयोजित करने का फैसला हुआ। उन्होंने कहा कि यह समारोह दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा।

Holi Milan In Ranchi

जयंत झा ने बताया कि होली मिलन समारोह के दौरान रांची के मशहूर कीर्तन मंडली मुकेश झा शास्त्री के द्वारा राशिली फगुआ गीतों की भरमार की जाएगी। साथ ही साथ रांची के बाहर से आए गायक-गायिकाओं के साथ रांची में रहने वाले मिथिला प्रेमियों के लिए मिथिलांचल के मशहूर गायकों एवं गायिकाओं के साथ होली गीतों से मनोरंजन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस दौरान रंग, अबीर, गुलाल के साथ साथ ठंडई, भांग, मालपुआ, चूड़ा, भूजा एवं फ्राय मछली से आए हुए सभी आगुंतकों का स्वागत किया जाएगा। होली मिलन समारोह में रांची के सांसद संजय सेठ एवं निवर्तमान उप महापौर संजीव विजयवर्गीय मुख्य अतिथि होंगे।

Holi Milan Program

होली मिलन समारोह के आयोजन को लेकर हुए बैठक में समिति के कार्यकारी अध्यक्ष जयन्त झा, मृत्युंजय झा, संतोष मिश्रा, गोपाल ठाकुर, अरुण झा, मुकेश झा शास्त्री, ऋतुनाथ झा, पूर्णेन्दु ठाकुर, ज्ञानदेव झा, डॉ. पंकज राय, राकेश चौधरी, सोनी झा, बिंदु झा, अंजू झा, पवन सोनी, जितेंद्र कुमार सिंह, अमरेंद्र आजाद, आशुतोष झा, अंजनीकांत झा, राजेश झा, अशोक मिश्रा, अश्वनी आनंद, चिंटू सिंह, नीतीश कुमार सिंह, सूर्यकान्त मिश्रा, सूर्यकान्त सिंह, अश्वनी राजपूत सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।

-ऑटोमेटेड फीड, मामूली संपादन


कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *