गंभीर रूप से घायल 6 लोग लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती, कार चालक भी घायल
Delhi News : पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार (Mayur Vihar) फेज 3 में एक अनियंत्रित कार ने 15 से अधिक लोगों कुचल दिया। इस घटना में एक महिला की मौत की खबर है। बताया जा रहा है कि यह एक टैक्सी थी और इसका चालक नशे में था। उसने बुध बाजार से लेकर मयूर विहार फेज 3 तक 15 से अधिक लोगों को कुचल दिया।
यह घटना गाजीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मयूर विहार फेज 3 की बताई जा रही है। हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और जिले के वरिष्ठ अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंच गए। तबतक स्थानीय लोगों ने कार चालक को मौके पर ही पकड़कर उसकी जोरदार पिटाई कर दी। इस घटना में कार भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।
Mayur Vihar Phase 3 News
खोड़ा निवासी महिला की हो गई है मौत
पूर्वी दिल्ली की पुलिस उपायुक्त अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि बुध बाजार से लेकर मयूर विहार फेज 3 तक शराब के नशे में एक टैक्सी ड्राइवर ने करीब 15 से अधिक लोगों को कुचल डाला। इनमें 6 लोगों की हालत गंभीर है और एक महिला की मौत हो गई है। इस घटना में कार भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
उन्होंने बताया कि हादसे के बाद सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस व जिले के वरिष्ठ अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि घायलों को फिलहाल अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। स्थानीय लोगों ने कार चालक को मौके पर ही पकड़ लिया। कार चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
Mayur Vihar Delhi News
पकड़ा गया ड्राइवर
पूर्वी दिल्ली की पुलिस उपायुक्त अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि बुधवार करीब 9:30 बजे, एक सिल्वर रंग की हुंडई गाड़ी ने 15 से अधिक लोगों को टक्कर मारी। इसमें गंभीर रूप से घायल हुए 7 लोगों को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल लाया गया था। इनमें पांच महिलाएं तथा दो पुरुष थे।
उन्होंने बताया कि खोड़ा कॉलोनी, हयात नगर गाजियाबाद निवासी महिला सीता देवी (22 वर्ष) की मृत्यु हो चुकी है। घायलों में आरोपी अभियुक्त कार चालक भी घायल है, जिसका इलाज चल रहा है। आरोपी पुलिस की हिरासत में है। कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Mayur Vihar Phase 3 Accident
हादसे के बाद लोगों ने जमकर किया बवाल
इस हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल किया और कार चालक को मौके पर ही पकड़कर जमकर पिटाई कर दी। मौके पर मौजूद लोगों ने कार पर चढ़कर कार के साथ तोड़फोड़ किया। लोगों ने गुस्से में कार के शीशे और दरवाजे भी पूरी तरह से तोड़ दिए।
पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी कार चालक से पूछताछ के साथ ही घायलों के राहत एवं बचाव कार्य में लगी है। इस हंगामे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है।
-सार्थक खबर ब्यूरो
कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।