• Tue. Dec 24th, 2024

SaarthakKhabar.Com

सार्थक खबर - ले सबकी खबर

Vasant Mela का दूसरा दिन - मनाया गया गणगौर सिंधारा का उत्सवVasant Mela का दूसरा दिन - मनाया गया गणगौर सिंधारा का उत्सव

Ranchi News : अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन रांची शाखा के बैनर तले चल रहे वसंत मेले (Vasant Mela) के दूसरे दिन गणगौर सिंधारा का उत्सव मनाया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरा बथवाल, राष्ट्रीय सचिव रूपा अग्रवाल की उपस्थिति में शाखा अध्यक्ष नैना मोर के साथ सभी ने गणगौर के गीत गाए और मां गणगौर से अपने घर में पधारने की कामना की।

इस अवसर पर वरिष्ठ सदस्यों ने बहू-बेटियों एवं छोटी सदस्यों का लाड़-चाव किया। होली और गणगौर के गीतों पर सभी ने जमकर ठुमके लगाए। साथ ही एक से बढ़कर एक मजेदार गेम में सभी बहनों ने जमकर मस्ती की और स्वादिष्ट नाश्ते का आनंद लिया।

Vasant Mela Organised

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में गीता डालमिया, मंजू केडिया, बीना मोदी, मधु सर्राफ, रीता केडिया, बबीता नारसरिया, सरिता अग्रवाल, अनु पोद्दार, रीना सुरेखा, मंजू गाड़ोदिया, जया विजावत, छाया अग्रवाल, साक्षी केजरीवाल, सीमा पोद्दार एवं मंच के अन्य सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

-सार्थक खबर ऑटोमेटेड फीड, मामूली संपादन


कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *