• Tue. Dec 24th, 2024

SaarthakKhabar.Com

सार्थक खबर - ले सबकी खबर

Journalist Council Of India ने मणिपुर के राज्य सभा सांसद से की मांग, जानिए क्या है मांग पत्र में!

Journalist Council Of India ने मणिपुर के राज्य सभा सांसद से की बड़ी मांग!

Delhi News : जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया (Journalist Council Of India) और लता फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में देश की विभिन्न प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम कान्सटीट्यूशन ऑफ इंडिया नई दिल्ली में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मणिपुर के महाराजा राज्य सभा सासंद सनाजाओबा लैशेमबा व आचार्य अनुरूद्धाचार्य जी महाराज रहे।

इस दौरान जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अनुराग सक्सेना ने पूरे देश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किए जाने की मांग को लेकर एक पत्र राज्य सभा सासंद को सौंपा। इस पर उन्होंने आश्वासन दिया कि इस मांग को वह सदन में रखेंगे। कार्यक्रम का संचालन लता फाउंडेशन के डॉ. पंकज खटबानी ने किया।

Journalist Council Of India News In Delhi

उन्होंने कहा कि प्रतिभा किसी परिचय की मोहताज नहीं होती। देश की विभिन्न प्रतिभाओ को और अच्छे कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करना ही संस्था का उद्देश्य है। इस दौरान एक्सक्लूसिव वर्ल्ड रिकार्ड की पुस्तक का विमोचन भी किया गया।

पुरस्कृत होने वालों मे डॉ. वैखोम रोशनी देवी (मणिपुर), डॉ. देवाराम पंवार (बाड़मेर), सुधा गौतम (बबराला, उत्तर प्रदेश), मोहित कुमार भारती (नई दिल्ली), गिरीश कुमार वीएन (बेंगलुरु), मास्टर वायु पारसरामका (गुवाहाटी) मुकेश गुप्ता (जयपुर), आशीष अवस्थी (नोएडा), डॉ डी. आर. उपाध्याय (नेपाल), मास्टर धीर पारसरामका (गुवाहाटी), डॉ. राजेश मालकर (जयपुर), प्रोफेसर डॉ. संजीब कुमार मिश्रा (मेरठ), राहुल कुमार लोहार (नीमच, मध्य प्रदेश), अनुव्रतसेवी प्रोफेसर डॉ. ललिता जोगाड़ (मुंबई), प्रियंका रस्तोगी (बेंगलुरु), डॉ. सतीश कुमार मिश्रा (जयपुर), डॉ. रणजीत दास (कोलकाता), मास्टर मनन गोयल (मौर, पंजाब), श्वेता सक्सेना (गुरुग्राम), रितेश दवार (हरियाणा), मास्टर गीतांश गोयल (मौर, पंजाब), डॉ. रक्षा कुमार राय (नेपाल), डॉ. रोनल्ड डेनियल (बेंगलुरु), मिस प्रीशा अग्रवाल (गुवाहाटी), डॉ. रवि कुमार (मुरादाबाद), डॉ. मीरा बंग (संभाजी नगर, महाराष्ट्र), अभिलाषा शुक्ला (नई दिल्ली), नीतू एस शुक्ला (अमेरिका), अनीता मेज़र (अमेरिका) सहित कई अन्य प्रतिभाएं शामिल थीं।

Journalist Council Of India Demand Letter

इस मौके पर कार्यक्रम में आए हुए सभी मुख्य अतिथियों ने अपने विचार रखे और सभी को और अच्छे कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर जेसीआई के डॉ. दानिश जमाल, डॉ. पंकज खटवानी, अनिरूद्ध मित्तल, डॉ. एम ए मुर्तजा, डॉ. मीरा राजपूत, राजस्थान हेड दीपक मौजूद रहे।

-सार्थक खबर ऑटोमेटेड फीड, मामूली संपादन


कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *