• Tue. Dec 24th, 2024

SaarthakKhabar.Com

सार्थक खबर - ले सबकी खबर

Jaipur News : अच्छे और बुरे कार्य दिखाना पत्रकारिता का धर्म, पत्रकारों के सामने मौजूद हैं कई चुनौतियां – अनुराग सक्सेना

Jaipur News - JCI & Lata Foundation Organised Pratibha Shri Samman SamarohJaipur News - JCI & Lata Foundation Organised Pratibha Shri Samman Samaroh

राजस्थान में जेसीआई और लता फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित हुआ प्रतिभा सम्मान समारोह

Jaipur News : समाज में अच्छे और बुरे दोनों कार्यों को दिखाना पत्रकारिता का धर्म है। आज निष्पक्ष और सच्ची पत्रकारिता के सामने कई तरह की चुनौतियां मौजूद हैं। पुलिस-प्रशासन, नेता, दबंग, बाहुबली और यहां तक कि सरकार भी सच की खोज में पत्रकारों के रास्ते में तरह-तरह की चुनौतियां पेश कर रही है। ऐसी स्थिति में जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया (JCI) पत्रकार-हित में अपनी भूमिका लगातार निभा रहा है।

जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया (JCI) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग सक्सेना ने जयपुर स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर के सभागार में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए उपरोक्त बातें कहीं। इस अवसर पर जेसीआई और लता फाउंडेशन की ओर से देश भर की विशिष्ट उभरती हुई प्रतिभाओं को ‘प्रतिभा श्री’ सम्मान से सम्मानित भी किया गया।

Jaipur News

भारत प्रतिभाओं और संभावनाओं का देश

Jaipur News : अनुराग सक्सेना ने कहा कि भारत प्रतिभाओं और संभावनाओं का देश है। यही कारण है कि आज दुनिया भर में लगभग सभी बड़ी कंपनियों के CEO भारतीय मूल के लोग हैं। भारत ने पूरी दुनिया में अपनी योग्यता का डंका बजाया है। इसीलिए आज हम विश्व की पांचवी सबसे बड़ी उभरती हुई ताकत हैं।

उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री का मानना है कि आने वाले 10 वर्षों में भारत दुनिया की तीन बड़ी ताकतों में से एक होगा। साथ ही वर्ष 2047 में जब भारत अपनी आजादी के 100 वर्ष पूरे कर रहा होगा, उस समय हमारी लड़ाई पहले और दूसरे नंबर की होगी।

Jaipur News in Hindi

प्रतिभाशाली लोग पूरा करेंगे भारत को विश्व गुरु बनाने का सपना

Jaipur News : जेसीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग सक्सेना ने प्रतिभा श्री सम्मान से सम्मानित उभरती हुई प्रतिभाओं को देश का भविष्य बताते हुए कहा कि आप जैसे लोग ही भारत को विश्व गुरु बनाने का सपना पूरा कर सकते हैं। यह न केवल हमारे प्रधानमंत्री का, बल्कि पूरे देश का सपना है।

आप जैसी उभरती हुई प्रतिभाओं के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया और लता फाउंडेशन के बैनर तले यह प्रतिभा श्री सम्मान समारोह आयोजित किया गया है।

उन्होंने कहा कि आप जैसी उभरती हुई प्रतिभाओं के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया और लता फाउंडेशन के बैनर तले यह प्रतिभा श्री सम्मान समारोह आयोजित किया गया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में भी देश में ऐसी ही प्रतिभाएं निखरकर सामने आएंगी।

Jaipur News

आगे भी आयोजित होते रहेंगे ऐसे सम्मान समारोह

Jaipur News : इस मौके पर लता फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. पंकज खटवानी ने कहा कि लता फाउंडेशन के बैनर तले इस तरह के आयोजन लगातार होते आए हैं। उन्होंने कहा कि भारत में प्रतिभाओं की कमी नहीं है और यहां के प्रतिभाशाली डॉक्टर, इंजीनियर, वैज्ञानिक, शिक्षक आदि लगातार अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते आए हैं।

उन्होंने कहा कि इसी उपलब्धि के कारण आज भारत विश्व गुरु बनने की दिशा में अग्रसर है। उन्होंने बताया कि ऐसी उभरती हुई प्रतिभाओं को सम्मानित करने के लिए फाउंडेशन की ओर से आगे भी ऐसे आयोजन किए जाते रहेंगे।

Jaipur News in Hindi

इन्हें किया गया प्रतिभा श्री सम्मान से सम्मानित

Jaipur News : जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया और लता फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित प्रतिभा श्री सम्मान को सफल बनाने में एक्सक्लूसिव वर्ल्ड रिकॉर्ड के राजस्थान हेड दीपक थवानी का विशेष योगदान रहा।

इस अवसर पर मणिपुर से आईं डॉ. वाइखोम रोशनी देवी, जम्मू से डॉ. एचआर रहमानी, जैसलमेर राजस्थान से डॉ. रगाराम मंगलिया, गुवाहाटी असम से मास्टर धीर परसरामका, डॉ. देवाराम पंवार, गुरुग्राम हरियाणा से डॉ. एमए मुर्तोजा, बेंगलुरु कर्नाटक से डॉ. रोनाल्ड डेनियल, उत्तर प्रदेश मुरादाबाद से डॉ. रवि कुमार, जयपुर से डॉ. अशोक कुमार थवानी, पुणे महाराष्ट्र से डॉ. चेतना उदय इलपाटे, औरंगाबाद महाराष्ट्र से कमल किशोर बंग, डॉ. मीरा कमल किशोर बंग, मौर पंजाब से मास्टर गीतांश गोयल, राजस्थान से डॉ. सरोज जोशी, महाराष्ट्र से साध्वी डॉ. अक्षय ज्योति, मुंबई से अणुव्रतसेवी, प्रो. डॉ. ललिता बी. जोगड़, ओडिशा से आई छोटी बच्ची अर्निका को व ओडिशा के उल्टा नीलकंठ और उनकी पत्नी यूटीएलए जयलक्ष्मी को प्रतिभा श्री सम्मान से सम्मानित किया गया।

Lady Constable Murder केस में चौंकाने वाला खुलासा, हेड कॉन्स्टेबल ने ही की थी हत्या!

कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *