मूवी Mission Raniganj दिखा रही है देश के इस अनोखे रेस्क्यू ऑपरेशन को, अक्षय कुमार की है मुख्य भूमिका
Cinema News : पश्चिम बंगाल के रानीगंज कोलफील्ड्स में 34 साल पहले एक भयंकर हादसा हुआ था। इसे Mission Raniganj : The Great Bharat Rescue के नाम से अब देश के सामने पेश करने की तैयारी पूरी हो चुकी है। अभिनेता अक्षय कुमार इस फिल्म में जसवंत सिंह गिल बनकर 65 खनन मजदूरों (Miners) की जान बचाते नजर आएंगे। इसका ट्रेलर आज रिलीज हो गया है।
बता दें कि वर्ष 1989 में पश्चिम बंगाल के रानीगंज कोलफील्ड्स में भयानक हादसा हो गया था। यहां कोयले की खदान धंस गई थी। इसमें फंसे खनन मजदूरों की जिंदगी खतरे में पड़ गई थी। यह भारत के लिए एक बहुत बड़े आपातकाल जैसा था।
Cinema News in Hindi
सूझबूझ से बचाई गई थी 65 मजदूरों की जान
इस सच्ची घटना पर आधारित फिल्म मिशन रानीगंज (Mission Raniganj) में बॉलीवुड अभिनेता मुख्य किरदार में हैं। फिल्म में उन्होंने IIT Dhanbad के माइनिंग इंजीनियर जसवंत सिंह गिल का किरदार निभाया है, जिन्होंने अपनी सूझबूझ और बुद्धिमानी के साथ 65 खनन मजदूरों की जान बचाई थी।
भारत में हुए अपने तरह के इस खास रेस्क्यू ऑपरेशन में अनेक तरह की परेशानियां सामने आई थीं। धंसे हुए खदान में पानी भर जाना मजदूरों की जिंदगी पर बहुत भारी था। लेकिन सही समय पर सही फैसले लेकर 65 खनन मजदूरों को काल के गाल में समाने से बचा लिया गया था।
परिणीति चोपड़ा ने निभाया है अक्षय के ऑपोजिट रोल
जानी-मानी बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने फिल्म Mission Raniganj में अक्षय कुमार के ऑपोजिट रोल प्ले किया है। उन्होंने माइनिंग इंजीनियर जसवंत सिंह गिल की पत्नी का किरदार निभाया है। फिल्म में सभी किरदारों ने पूरी जान लगा दी है।
इस सर्वाइवल थ्रिलर मूवी को विपुल के रावल ने लिखा है और इसके निदेशक टीनू सुरेश देसाई हैं। फिल्म के ट्रेलर को देखकर लग रहा है कि इन्होंने 34 वर्ष पहले हुए रानीगंज कोलफील्ड्स हादसे को पर्दे पर जीवंत तरीके से प्रस्तुत किया है। ट्रेलर के अनुसार फिल्म का डायरेक्शन कमाल का है।
Cinema News
पहले दो बार बदला जा चुका है इस फिल्म के नाम
फिल्म Mission Raniganj का नाम पहले ‘कैप्सूल गिल’ रखा गया था। लेकिन यह नाम इसकी कहानी के साथ फिट नहीं बैठा, तो इसका नाम बदलकर ‘द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू’ कर दिया गया। लेकिन इसे फिर बदला गया और अंत में इसका नाम ‘मिशन रानीगंज : द ग्रेट भारत रेस्क्यू’ तय किया गया।
इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ परिणीती चोपड़ा, रवि किशन, वरुण बडोला, जमील खान, कुमुद मिश्रा, पवन मल्होत्रा, दिब्येंदु भट्टाचार्या, राजेश शर्मा सहित कई अन्य सितारों ने महत्वपूर्ण भूमिकाएं अदा की हैं। यह फिल्म अगले 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Mission Raniganj का ऑफिशियल ट्रेलर नीचे देखें:
Pahadi Mandir Ranchi : ‘पहाड़ी मंदिर का ताला तोड़ना कांग्रेस की गुंडई, बर्दाश्त नहीं करेंगे सनातनी!’
कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।