झारखंड पुलिस एसोसिएशन के सदस्यों ने तीन माह पहले ही जमा कर दिया है ऑनलाइन प्रपत्र
Ranchi Desk : झारखंड पुलिस एसोसिएशन (Police Association) को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मेडिकल इंश्योरेंस पर बड़ा आश्वासन दिया है। बन्ना गुप्ता ने कहा है कि झारखंड पुलिस एसोसिएशन के सदस्यों के मेडिकल इंश्योरेंस के मामले में सरकार गंभीर है और जल्द ही उन्हें इसका लाभ मिलेगा।
बता दें कि झारखंड पुलिस एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने 21 फरवरी, 2024 (बुधवार) को प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से शिष्टाचार मुलाकात की थी। इस मुलाकात के दौरान एसोसिएशन के सदस्यों ने स्वास्थ्य मंत्री के समक्ष अपनी मांगें दोहराईं।
Police Association News in Hindi
सदस्यों ने तीन माह पूर्व ही ऑनलाइन प्रपत्र विभाग को समर्पित किया
झारखंड पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह और महामंत्री मो. महताब आलम ने बताया कि एसोसिएशन ने अपने सदस्यों के हितों के लिए पहल करते हुए सरकार के पास सदस्यों का मेडिकल इंश्योरेंस करवाने की मांग रखी थी।
उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री को बताया कि झारखंड पुलिस एसोसिएशन के सदस्यों ने तीन माह पहले ही विभाग के पास ऑनलाइन प्रपत्र जमा कर दिया है। लेकिन अभी तक इस विषय पर कोई पहल होती नजर नहीं आई है। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री से इस मामले में जल्द से जल्द कदम उठाने का आग्रह भी किया।
Police Association Jharkhand
स्वास्थ्य मंत्री ने दिया गंभीरता से कदम उठाने का आश्वासन
झारखंड पुलिस एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के बाद स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि सरकार इस विषय पर गंभीर है। उन्होंने आश्वासन दिया कि एसोसिएशन के सदस्यों को मेडिकल इंश्योरेंस का फायदा जल्द ही मिलेगा।
स्वास्थ्य मंत्री ने एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल को बताया कि मेडिकल इंश्योरेंस शुरू करवाने के लिए बीमा कंपनियों से निविदा मांगी जाएगी। उपयुक्त निविदा के आधार पर जल्द ही कर्मचारियों को मेडिकल इंश्योरेंस का लाभ प्रदान किया जाएगा।
Police Association Meeting
योग्य पदाधिकारियों की तैनाती के लिए पुलिस महानिरीक्षक से मुलाकात
झारखंड पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह और महामंत्री मो. महताब आलम ने बताया कि लगभग 2 माह से स.अ.नि से पु.अ.नि. में योग्य पदाधिकारियों की पदस्थापना नहीं हो सकी है। इसे लेकर पदाधिकारियों में भारी चिंता है। इस विषय पर पुलिस महानिरीक्षक (मुख्यालय) रांची से भी मुलाकात की गई है।
उन्होंने बताया कि एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस महानिरीक्षक (मुख्यालय) रांची से मिलकर प्रोन्नति के लिए योग्य पाए जाने वाले पदाधिकारियों की पदस्थापना का आग्रह भी किया। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि अनेक पदाधिकारी अब सेवानिवृत्त होने की स्थिति में पहुंच गए हैं।
इस पर पुलिस महानिरीक्षक (मुख्यालय) ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया है कि आगामी 2 से 3 दिनों में स.अ.नि. से पु.अ.नि. के लिए योग्य पाए जाने वाले पदाधिकारियों को पदस्थापित कर दिया जाएगा।
-सार्थक खबर ब्यूरो
यह भी देखें: VIDEO – Katrina Kaif : मॉडलिंग और बॉलीवुड के साथ ही फैंस पर भी है राज, आखिर क्यों हैं इतने दीवाने!
क्या आप कम खर्च में एक शानदार वेबसाइट चाहते हैं? तो यहां क्लिक करें।