• Mon. Dec 23rd, 2024

SaarthakKhabar.Com

सार्थक खबर - ले सबकी खबर

बूथ जीतो-चुनाव जीतो के मूल मंत्र से जीतेंगे राज्य की सभी 14 लोकसभा सीटें : कर्मवीर सिंह

Lok Sabha Election में सभी 14 सीटें जीतने के लिए भाजपा की नई रणनीति

Ranchi News : आगामी Lok Sabha Election को लेकर भारतीय जनता पार्टी बूथ कार्य विभाग की बैठक प्रदेश भाजपा कार्यालय सभागार में आयोजित की गई। बैठक में लोकसभा चुनाव के निमित्त सभी 14 लोकसभा के संयोजक एवं सह -संयोजक उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान बूथ स्तर पर चलाए जाने वाले कार्यक्रमों की समीक्षा की गई एवं इस आम चुनाव में पन्ना प्रमुखों की भूमिका पर चर्चा की गई।

Lok Sabha Election 2024 News

बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने कहा कि आम चुनाव 2024 में एक बार फिर से बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं की भूमिका महत्वपूर्ण हो गई है।

उन्होंने कहा कि हर चुनाव में भारतीय जनता पार्टी बूथ जीतो-चुनाव जीतो के मूल मंत्र पर काम करती है और हमारे कार्यकर्ताओं की बूथ स्तर पर सक्रियता ही हमारी ताकत है। साथ ही उन्होंने सभी से क्षेत्र में जाकर पन्ना प्रमुखों से अपनी भूमिका के निर्वहन में लग जाने की बात कही।

Lok Sabha Election In Jharkhand

प्रदेश महामंत्री सह सांसद आदित्य साहू ने कहा कि बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं की कार्यों को एक बार फिर से धरातल पर उतारने का समय आ गया है।

उन्होंने कहा कि चुनाव में बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं कि सक्रियता ही हमारी विशेषता है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से एक बार फिर बूथ स्तर पर कार्यों को धरातल पर उतारने की बात कही।

बैठक में मृत्युंजय शर्मा, चंद्रप्रकाश, जितेंद्र वर्मा सहित सभी 14 लोकसभा के संयोजक, सह -संयोजक उपस्थित रहे।

-सार्थक खबर ऑटोमेटेड फीड, मामूली संपादन


कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *