• Mon. Dec 23rd, 2024

SaarthakKhabar.Com

सार्थक खबर - ले सबकी खबर

'नैतिकता हो, तो JPSC Paper Leak मामले की सीबीआई जांच करवाएं सीएम!''नैतिकता हो, तो JPSC Paper Leak मामले की सीबीआई जांच करवाएं सीएम!'

Ranchi News : जेपीएससी की परीक्षा के दौरान पेपर लीक (JPSC Paper Leak) का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। रांची के लोकसभा सांसद संजय सेठ ने इस मुद्दे पर झारखंड सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जेपीएससी का पर्चा लीक होना और उसके प्रश्नपत्र हल करने को लेकर जो वीडियो सामने आए हैं, वह झारखंड सरकार के मुंह पर करारा तमाचा है।

उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार ने राज्य के युवाओं के साथ एक बार फिर से क्रूर मजाक किया है। उनके जीवन के साथ खिलवाड़ किया है। अब इसका जवाब इस राज्य के युवा ही नहीं, हर नागरिक इस भ्रष्टतम सरकार को समय आने पर देगा।

JPSC Paper Leak Jharkhand

बता दें कि झारखंड में आयोजित जेपीएससी की परीक्षा के दौरान पेपर लीक का मामला सामने आया। इससे संबंधित एक कथित वीडियो भी तेजी से वायरल हुआ। उस कथित वीडियो में एक युवक परीक्षा केंद्र के बाहर उत्तर पुस्तिका में जवाब लिखता नजर आ रहा है। जेपीएससी पर्चा लीक का वीडियो देखकर सांसद काफी आक्रोशित थे।

सांसद संजय सेठ ने कहा कि समझ में नहीं आ रहा है कि यह सरकार राज्य की जनता के साथ कैसा मजाक कर रही है। एक तरफ राहुल गांधी युवाओं के रोजगार देने की बात करते हैं, झामुमो का नेतृत्व झारखंडी हितों का दंभ भरता है, राजद के लोग ईमानदारी की कसमें खाते नहीं थकते, इसके बाद भी भ्रष्टाचार का इससे उत्कृष्ट उदाहरण और कुछ नहीं हो सकता।

JPSC Paper Leak News

संजय सेठ ने कहा कि यह तय है कि हेमंत सरकार को जिस गैंग के लोग चला रहे थे, उसी गैंग के लोग इस सरकार को भी चला रहे हैं। मतलब केवल चेहरा बदला है, बाकी पूरी व्यवस्थाएं यथावत है। इस सरकार से राज्य के लोगों का कोई उम्मीद नहीं रह गई है।

उन्होंने कहा कि जेपीएससी जैसी महत्वपूर्ण परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होना और विद्यार्थियों के द्वारा मोबाइल निकाल कर उत्तर पुस्तिका भरना बिहार के जंगल राज की याद कराने वाला है, जब बिहार में लोग परीक्षा हॉल में ही किताब लेकर चले जाते थे। कॉपियां अपने घर ले आते थे और न जाने क्या-क्या करते थे।

JPSC Paper Leak Issue In Jharkhand

सांसद संजय सेठ ने कहा कि राज्य की यह सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। भ्रष्टाचारियों को संरक्षण दे रही है। उसके बाद भी यदि केंद्रीय एजेंसी इन पर कार्रवाई करती है, तो यह कहते हैं कि यह राजनीतिक करवाई है।

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि आपको जितना भ्रष्टाचार करना है, कर लीजिए। मोदी की गारंटी है कि एक भी भ्रष्टाचारी छूटेगा नहीं। करवाई सब पर होगी, यह तय है। उन्होंने राज्य सरकार से मांग की है की सरकार सामूहिक रूप से अभ्यर्थियों से माफी मांगे। इस मामले की जांच कराएं। यदि सरकार में तनिक भी नैतिकता है, तो खुद इस पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच की अनुशंसा करे।

-सार्थक खबर ब्यूरो


कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *