पूरे राज्य के शिक्षकों और छात्रों ने चलाया था ट्विटर महा अभियान, सरकार के ऊपर बना रहे हैं दबाव
Ranchi Desk : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित जेएसएससी सीजीएल (JSSC CGL) परीक्षा के मामले में अभाविप के छात्र नेता दुर्गेश यादव ने बड़ी मांग रखी है। उन्होंने मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को ट्वीट करके राज्य के छात्रों की मांगों पर तुरंत कार्रवाई करने का आग्रह किया है।
बता दें कि इस मामले पर पूरे झारखंड के शिक्षकों और छात्रों ने एक ट्विटर महा अभियान आयोजित किया था। इस महा अभियान के माध्यम से जेएसएससी की आगामी परीक्षाओं को कदाचार मुक्त बनाने और समय पर परीक्षाएं आयोजित करवाने सहित कई मांगें रखी गई थीं।
JSSC CGL Exams
जेएसएससी सीजीएल की परीक्षा अति शीघ्र करवाई जाए
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद झारखंड प्रदेश के छात्र नेता दुर्गेश यादव ने प्रदेश भर के युवाओं और छात्रों का साथ देते हुए इस ट्विटर महा अभियान में हिस्सा लिया। उन्होंने मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को ट्वीट करते हुए लिखा कि झारखंड के छात्रों की मांगों पर तुरंत कार्रवाई करते हुए JSSC CGL की परीक्षा शीघ्र करवाई जाए।
उन्होंने पूर्व से लंबित जेई सहित सभी परीक्षा परिणामों को भी छात्र हित में शीघ्र जारी करवाने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हमेशा छात्र हित में छात्रों के साथ है और छात्रों की समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।
JSSC CGL Paper Leak Issue
लाखों युवाओं ने झारखंड सरकार को जगाने का किया प्रयास
दुर्गेश यादव ने कहा कि प्रदेश के लाखों युवाओं ने #conduct_jssc_fair_exams हैशटैग के साथ ट्विटर पर एक महा अभियान चलाया और अपनी आवाज से झारखंड सरकार को जगाने का प्रयास किया। राज्य के छात्र अब अपने भविष्य को लेकर आर-पार की लड़ाई के लिए तैयार हो चुके हैं।
उन्होंने कहा कि सत्ता में बैठे जिन लोगों ने भी युवाओं की आवाज को दबाने का प्रयास किया, वह सत्ता से बेदखल हो गया। इसलिए मौजूदा झारखंड सरकार को छात्र हित में जल्द से जल्द निर्णय लेना होगा।
उन्होंने कहा कि आज यह मुद्दा राज्य स्तर से आगे बढ़कर राष्ट्रीय स्तर पर पहुंच चुका है, जिससे राज्य की छवि धूमिल हो रही है। साथ ही छात्रों का भविष्य भी अंधकार में जा रहा है। इसलिए सरकार को जल्द से जल्द निर्णय लेना चाहिए।
-सार्थक खबर ब्यूरो
कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।