• Tue. Dec 24th, 2024

SaarthakKhabar.Com

सार्थक खबर - ले सबकी खबर

Marwadi Yuva Manch समाज की युवा प्रतिभाओं को देगा युवा रत्न सम्मान, लघु अधिवेशन की तारीखों की घोषणा

Marwadi Yuva Manch समाज की युवा प्रतिभाओं को देगा युवा रत्न सम्मानMarwadi Yuva Manch समाज की युवा प्रतिभाओं को देगा युवा रत्न सम्मान

Ranchi News : झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच (Marwadi Yuva Manch) समाज की युवा प्रतिभाओं को ‘युवा रत्न’ सम्मान से सम्मानित करने वाला है। यह सम्मान संस्था की प्रांतीय सभा सह लघु अधिवेशन ‘समागम’ के दौरान दिया जाएगा। इसके लिए तारीखों की घोषणा भी कर दी गई है।

उपरोक्त जानकारी देते हुए मारवाड़ी युवा मंच समर्पण शाखा की प्रेस प्रभारी सरिता बथवाल ने बताया कि आगामी 30 और 31 मार्च को झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच की 22वीं प्रांतीय सभा सह लघु अधिवेशन ‘समागम’ का आयोजन किया जाएगा। मारवाड़ी युवा मंच की रांची समर्पण शाखा इस कार्यक्रम की मेजबानी करेगी।

Marwadi Yuva Manch Conference

सरिता बथवाल ने बताया कि इस दो दिवसीय अधिवेशन में झारखंड के लगभग 400 युवा शामिल होंगे। अब तक 250 से अधिक युवाओं ने इस अधिवेशन में शामिल होने के लिए पंजीकरण भी करवा लिया है।

उन्होंने बताया कि इस अधिवेशन में राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र भट्टर, प्रांतीय अध्यक्ष अरुण गुप्ता, झारखंड के पूर्व प्रांतीय अध्यक्षगण, प्रांतीय पदाधिकारी, कार्यकारिणी समिति के सदस्य, विभिन्न शाखाओं के अध्यक्ष, सचिव एवं युवा साथियों सहित समाज के अनेक सम्मानित सदस्यगण तथा अभिभावक शामिल होंगे।

Marwadi Yuva Manch State Convention

मारवाड़ी युवा मंच रांची समर्पण शाखा की प्रेस प्रभारी सरिता बथवाल ने बताया कि इस अधिवेशन के दौरान झारखंड से मारवाड़ी समाज की युवा प्रतिभाओं को युवा रत्न सम्मान से सम्मानित भी किया जाएगा।

इस दो दिवसीय अधिवेशन के दौरान प्रांतीय कार्यकारिणी समिति की बैठक, उद्घाटन सत्र, प्रांतीय सभा, युवा रत्न पुरस्कारों का वितरण और वार्षिक पुरस्कारों का वितरण सहित विभिन्न सत्रों का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि सभी युवा साथियों और समाज के लोगों के सहयोग से यह अधिवेशन सफल, सार्थक और सकारात्मक अधिवेशन के रूप में एक नया इतिहास रचेगा।

Marwadi Yuva Manch Convention Declared

सरिता बथवाल ने बताया कि प्रांतीय अध्यक्ष अरुण गुप्ता के मार्गदर्शन में और प्रांतीय उपाध्यक्ष विनीता सिंघानिया, प्रांतीय उपाध्यक्ष (मुख्यालय) युवा विशाल पहाड़िया और प्रांतीय महामंत्री सार्थक अग्रवाल के सहयोग से शाखा अध्यक्ष श्वेता भाला के नेतृत्व में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जोरदार तैयारियां की जा रही हैं।

उन्होंने बताया कि समर्पण शाखा की सचिव सपना सिंघानिया, कोषाध्यक्ष दीपिका टेकरीवाल, सुमिता लाठ (कार्यक्रम संयोजिका), मीना टाईवाला (भोजन विभाग), ज्योति अग्रवाल (आवास विभाग), विनीता बियानी (सांस्कृतिक कार्यक्रम), विनीता सिंघानिया (टेंट एवं व्यवस्था), मीनू अग्रवाल (रजिस्ट्रेशन व्यवस्था) और सभी पूर्व अध्यक्ष तथा सदस्य इस कार्यक्रम के आयोजन में महत्वपूर्ण सहयोग दे रहे हैं।

-सार्थक खबर ब्यूरो


कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *