मारवाड़ी समाज के लिए गौरव की बात, पूरे समाज में खुशी की लहर : संजय सर्राफ
Ranchi News : ओम बिरला (Om Birla) को 18वीं लोकसभा में दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष निर्वाचित होने पर रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन एवं अग्रवाल सभा के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने हर्ष व्यक्त करते हुए ओम बिरला को बहुत-बहुत शुभकामनाएं एवं बधाई दी हैं।
रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के संयुक्त महामंत्री सह प्रवक्ता एवं अग्रवाल सभा के प्रवक्ता संजय सर्राफ ने ओम बिरला को लोकसभा के स्पीकर चुने जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि ओम बिरला सरल स्वभाव, मिलनसार, मृदुभाषी, शालीन, स्पष्टवादी एवं कुशल राजनीतिज्ञ हैं।
Om Birla In Lok Sabha
ओम बिरला का स्पीकर चुना जाना मारवाड़ी समाज के लिए गर्व की बात
संजय सर्राफ ने कहा कि ओम बिरला को दूसरी बार 18वीं लोकसभा का स्पीकर चुना जाना पूरे मारवाड़ी समाज के लिए गौरव की बात है। इससे पूरे समाज में खुशी की लहर है। ओम बिरला ने नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए एक इतिहास रचा है।
हर्ष व्यक्त करने वालों में रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष ललित कुमार पोद्दार, महामंत्री विनोद कुमार जैन, अग्रवाल सभा के अध्यक्ष नंदकिशोर पाटोदिया, मंत्री मनोज चौधरी, सुरेश चंद्र अग्रवाल, सज्जन पाड़िया, कमल कुमार केडिया, रमण वोडा, पवन शर्मा, अनिल अग्रवाल, पवन पोद्दार, प्रमोद अग्रवाल, अशोक नारसरिया, कौशल राजगढ़िया, किशन साबू, कमलेश संचेती, अजय डीडवानिया, विजय खोवाल, प्रमोद सारस्वत, सुनील केडिया, किशन पोद्दार, नरेश बंका, कमल खेतावत, सुनील पोद्दार, कमल जैन, प्रमोद बगड़िया, राजकुमार मित्तल, रतन मोर, निर्मल बुधिया, जितेश अग्रवाल, बबलू हारित, सौरभ बजाज, मनीष लोधा, अमित चौधरी, अंजय सरावगी, सरवन अग्रवाल, अजय खेतान, राजेश कौशिक, किशन अग्रवाल, दीपेश निराला, आशीष अग्रवाल, विशाल पाड़िया, विकास अग्रवाल, रमाशंकर बगड़िया, मनोज रूईया, विनोद टिबड़ेवाल, ललित पोद्दार आदि शामिल हैं।
-सार्थक खबर ब्यूरो
कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।