• Mon. Dec 23rd, 2024

SaarthakKhabar.Com

सार्थक खबर - ले सबकी खबर

NSUI Ranchi के कार्याध्यक्ष अमन अहमद ने उठाए कई महत्वपूर्ण सवाल, सीएम से रखी ये विशेष मांग

NSUI Ranchi के कार्याध्यक्ष अमन अहमद ने उठाए कई महत्वपूर्ण सवालNSUI Ranchi के कार्याध्यक्ष अमन अहमद ने उठाए कई महत्वपूर्ण सवाल

Ranchi Desk : भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन रांची (NSUI Ranchi) के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अमन अहमद ने राज्य के छात्रों की समस्याओं को लेकर कई सवाल उठाए हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री सचिवालय में सीएम चंपाई सोरेन के नाम एक ज्ञापन सौंपकर छात्रों के हित में कई मांगें भी रखी हैं।

इस संबंध में एनएसयूआई रांची के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अमन अहमद ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के नाम सौंपे गए ज्ञापन में झारखंड नगरपालिका सेवा संवर्ग संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के साथ ही JSSC की परीक्षा से जुड़े मामले का भी उल्लेख किया है।

NSUI Ranchi News

अमन अहमद ने बताया कि झारखंड नगरपालिका सेवा संवर्ग संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 की परीक्षा विगत 29 और 30 अक्टूबर, 2023 को झारखंड के विभिन्न केंद्रों पर ली गई थी। लेकिन किन्हीं कारणों से 29 अक्टूबर को पांच केंद्रों पर ली गई परीक्षा को रद्द कर दिया गया था।

उन्होंने कहा कि बाद में 24 दिसंबर, 2023 को इसकी दोबारा परीक्षा ली जा चुकी है। लेकिन तब से लेकर अब तक लगभग 4 माह बीतने के बावजूद छात्र-छात्राओं को न तो आंसर की (Answer Key) ही दिया गया और न ही उक्त परीक्षा का परिणाम जारी किया गया। इस कारण लगभग 60 हजार अभ्यर्थी परेशान हैं।

NSUI Ranchi District President

एनएसयूआई रांची के कार्यकारी अध्यक्ष अमन अहमद ने अपने ज्ञापन में वर्ष 2022 में झारखंड सचिवालय के 452 पदों के लिए जेएसएससी द्वारा निकाले गए विज्ञापन का उल्लेख भी किया है। उन्होंने बताया कि इसके लिए अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी भी हुआ था और दिसंबर 2022 में सफलतापूर्वक परीक्षा भी आयोजित की गई थी।

उन्होंने कहा कि इसके बाद यह मामला झारखंड उच्च न्यायालय में चला गया और फिर जेएससी की ओर से इस परीक्षा को रद्द कर दिया गया। उसके बाद से अब तक यह परीक्षा कभी नहीं हुई। इस कारण बड़ी संख्या में अभ्यर्थी परेशान हैं।

NSUI Ranchi Jharkhand

अमन अहमद ने एनएसयूआई की ओर से सीएम चंपाई सोरेन के सामने कई महत्वपूर्ण मांग भी रखी है। उन्होंने कहा है कि छात्रहित को ध्यान में रखते हुए झारखंड नगरपालिका सेवा संवर्ग संयुक्त परीक्षा 2023 का आंसर की एवं परिणाम जल्द से जल्द प्रकाशित करवाया जाए।

उन्होंने जेएसएससी के बारे में भी संगठन की ओर से अपनी मांग रखी है। उन्होंने सीएम से आग्रह किया है कि जेएसएससी द्वारा पुनः झारखंड सचिवालय आशुलिपिक प्रतियोगिता परीक्षा का विज्ञापन प्रकाशित करवाया जाए।

-सार्थक खबर ब्यूरो


कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *