• Tue. Dec 24th, 2024

SaarthakKhabar.Com

सार्थक खबर - ले सबकी खबर

पूरी हुईं Shri Chaiti Durga Mandir के आठवें वार्षिकोत्सव की तैयारियां, श्रद्धालुओं में भारी जोश

भारी जोश के साथ आयोजित होगा Shri Chaiti Durga Mandir का वार्षिकोत्सवभारी जोश के साथ आयोजित होगा Shri Chaiti Durga Mandir का वार्षिकोत्सव

Ranchi Desk : श्री चैती दुर्गा मंदिर (Shri Chaiti Durga Mandir) भुतहा तालाब के आठवें वार्षिकोत्सव को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है। इसकी तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं। यह दो दिवसीय वार्षिकोत्सव 20 और 21 फरवरी को आयोजित होगा।

मंदिर समिति के कोषाध्यक्ष संजय सिंह उर्फ लल्लू सिंह ने बताया कि इस वार्षिकोत्सव की शुरुआत 20 फरवरी, 2024 (मंगलवार) को कलश यात्रा और गौरी-गणेश पूजन के साथ होगी। इसमें मां भवानी के भक्त भारी संख्या में हिस्सा लेने वाले हैं।

Shri Chaiti Durga Mandir Ranchi

लल्लू सिंह ने बताया कि वार्षिक महोत्सव के दूसरे दिन 21, फरवरी 2024 (बुधवार) को कई पवित्र नदियों के जल से माता का महा स्नान होगा। इसके बाद उसी दिन सर्वविधि पूजन, दुर्गा सप्तशती पाठ, आरती, पुष्पांजलि और हवन के साथ पूजा-अर्चना संपन्न होगी।

उन्होंने बताया कि यह समस्त अनुष्ठान मंदिर के पुजारी जी के हाथों संपन्न होंगे। वार्षिकोत्सव के दूसरे दिन ही दोपहर एक बजे महा भंडारा आयोजित किया जाएगा। फिर उसी दिन संध्या में लगभग 6 बजे महा आरती का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।

Shri Chaiti Durga Mandir Kalash Yatra

मंदिर समिति के कोषाध्यक्ष लल्लू सिंह ने बताया कि इस वार्षिक महोत्सव कार्यक्रम की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं और श्रद्धालुओं में इस कार्यक्रम को लेकर भारी जोश है। अधिकांश तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं।

उन्होंने कहा कि इस कलश यात्रा में मां भवानी का कोई भी श्रद्धालु शामिल हो सकता है। जो भी श्रद्धालु इस कलश यात्रा का हिस्सा बनना चाहते हैं, वे श्री चैती दुर्गा मंदिर आकर मंदिर के पुजारी जी से संपर्क कर सकते हैं।

-सार्थक खबर ब्यूरो


यह भी देखें: VIDEO – Anushka Shetty अपने ग्लैमरस लुक्स से फैंस को बना रही हैं दीवाना, साउथ में भी लाखों हैं दीवाने

Anushka Shetty – फिल्मी पर्दे पर तहलका मचाने वाली एक्ट्रेस

कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *