• Mon. Dec 23rd, 2024

SaarthakKhabar.Com

सार्थक खबर - ले सबकी खबर

Ranchi Press Club का लक्ष्य होगा स्वर्णिम विकास का मार्ग : सुरेंद्र सोरेन

Ranchi Press Club का लक्ष्य होगा स्वर्णिम विकास का मार्ग : सुरेंद्र सोरेनRanchi Press Club का लक्ष्य होगा स्वर्णिम विकास का मार्ग : सुरेंद्र सोरेन

Ranchi News : रांची प्रेस क्लब (Ranchi Press Club) सभी के साथ समन्वय स्थापित करके सभी के हित में कार्य करेगा। इसके लिए सभी आवश्यक प्रयास किए जाएंगे। रांची प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुरेंद्र सोरेन ने अपने लिए आयोजित सम्मान समारोह के दौरान उपरोक्त बातें कहीं।

इससे पूर्व रांची प्रेस क्लब के कार्यालय में रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन, अग्रवाल सभा एवं राष्ट्रीय सनातन एकता मंच के प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय सर्राफ और झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन के प्रवक्ता नीरज भट्ट ने सुरेंद्र सोरेन को सम्मानित किया।

Ranchi Press Club News

बता दें पिछले दिनों आयोजित Ranchi Press Club के चुनाव में सुरेंद्र सोरेन को अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित किया गया है। संजय सर्राफ और नीरज भट्ट ने रांची प्रेस क्लब के कार्यालय में नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुरेंद्र सोरेन को शॉल ओढ़ाकर एवं बुके देकर सम्मानित करते हुए उनका अभिनंदन किया।

इस मौके पर संजय सर्राफ ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुरेंद्र सोरेन और उनकी पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि इस टीम से प्रेस क्लब को एक नई ऊर्जा मिलेगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि 2 वर्ष के कार्यकाल में रांची प्रेस क्लब और भी अधिक सुदृढ़ और समृद्ध बनकर सामाजिक एवं जनसेवा के कार्यों में भी तेजी से कार्य करेगा।

Ranchi Press Club News in Hindi

इस अवसर पर संजय सर्राफ ने प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुरेंद्र सोरेन से रांची के प्रमुख सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि को भी Ranchi Press Club का सदस्य बनाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि ऐसा होने से सामाजिक कार्यों के लिए बेहतर समन्वय स्थापित करने में सहायता मिलेगी।

इसपर प्रतिक्रिया देते हुए प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुरेंद्र सोरेन ने कहा कि रांची प्रेस क्लब सभी के साथ उचित तरीके से समन्वय स्थापित करेगा। उन्होंने कहा कि प्रेस क्लब की यह नई टीम सभी के हित में समुचित कार्य और स्वर्णिम विकास के ध्येय के साथ अग्रसर होगी।

-सार्थक खबर ब्यूरो


यह भी पढ़ें:

कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *