• Tue. Dec 24th, 2024

SaarthakKhabar.Com

सार्थक खबर - ले सबकी खबर

सरयू राय ने Jharkhand Cabinet के इस फैसले के खिलाफ उठाई थी आवाज, राजभवन से अब आई ये प्रतिक्रिया!

सरयू राय ने Jharkhand Cabinet के फैसले के खिलाफ उठाई थी आवाज, राजभवन से अब आई ये प्रतिक्रियासरयू राय ने Jharkhand Cabinet के फैसले के खिलाफ उठाई थी आवाज, राजभवन से अब आई ये प्रतिक्रिया

Ranchi Desk : जमशेदपुर से जुड़े मामले में झारखंड सरकार के मंत्रिमंडल (Jharkhand Cabinet) के फैसले की वैधानिक विसंगतियों पर राजभवन की ओर से प्रतिक्रिया आई है। राज्यपाल ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए झारखंड सरकार के मुख्य सचिव को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया है।

बता दें कि जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने जमशेदपुर को अधिसूचित क्षेत्र समिति से औद्योगिक क्षेत्र समिति में बदलने से संबंधित झारखंड सरकार के मंत्रिमंडल के निर्णय में मौजूद वैधानिक विसंगतियों के खिलाफ आवाज उठाई थी। राजभवन की प्रतिक्रिया इसी आलोक में सामने आई है।

Jharkhand Cabinet News in Hindi

विधायक सरयू राय ने बताया कि जमशेदपुर को अधिसूचित क्षेत्र समिति से औद्योगिक क्षेत्र समिति में बदलने से संबंधित झारखंड सरकार के मंत्रिमंडल के निर्णय में वैधानिक विसंगतियां मौजूद हैं। इस संबंध में उन्होंने विगत 31 दिसंबर, 2023 को झारखंड के राज्यपाल को एक पत्र भेजकर इस मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया था।

उन्होंने बताया कि राजभवन ने उनके आग्रह को गंभीरता से लिया और राज्यपाल ने झारखंड सरकार के मुख्य सचिव को इस मामले में आवश्यक कार्रवाई करने को कहा है। राजभवन द्वारा दिखाई गई गंभीरता से इस मामले का निराकरण होने की उम्मीद है।

Jharkhand Cabinet Decisions

जमशेदपुर पूर्वी से विधायक सरयू राय ने कहा कि राज्यपाल के प्रधान सचिव ने मेरे (सरयू राय) पत्र को संलग्न करते हुए राज्य के मुख्य सचिव को पत्र भेजा है। साथ ही विषयगत मामले में आवश्यक कार्रवाई करने को भी कहा है। यह एक सार्थक पहल है।

उन्होंने उम्मीद जताई कि मुख्य सचिव जमशेदपुर में औद्योगिक क्षेत्र समिति गठित करने के मंत्रिमंडल के निर्णय में व्याप्त वैधानिक विसंगतियों को दूर करने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई करेंगे, अन्यथा मंत्रिपरिषद का यह निर्णय विवाद में पड़कर निरर्थक हो जाएगा।

-सार्थक खबर ब्यूरो


यह भी देखें: VIDEO – Katrina Kaif : मॉडलिंग और बॉलीवुड के साथ ही फैंस पर भी है राज, आखिर क्यों हैं इतने दीवाने!

Katrina Kaif – फैंस के दिलों पर सालों से कर रही हैं राज

क्या आप कम खर्च में एक शानदार वेबसाइट चाहते हैं? तो यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *