• Tue. Dec 24th, 2024

SaarthakKhabar.Com

सार्थक खबर - ले सबकी खबर

Shri Chaiti Durga Puja महासमिति का लेखा-जोखा किया जाएगा प्रस्तुत, इस दिन होगी महत्वपूर्ण बैठक

Shri Chaiti Durga Puja महासमिति का लेखा-जोखा किया जाएगा प्रस्तुत, इस दिन होगी महत्वपूर्ण बैठकShri Chaiti Durga Puja महासमिति का लेखा-जोखा किया जाएगा प्रस्तुत, इस दिन होगी महत्वपूर्ण बैठक

Ranchi Desk : श्री चैती दुर्गा पूजा (Shri Chaiti Durga Puja) महासमिति की पुरानी कमिटी को भंग किया जाएगा। इसके लिए 25 फरवरी, 2024 (रविवार) को महासमिति की एक आम बैठक आयोजित होगी। इस दौरान कई महत्वपूर्ण फैसले भी लिए जाएंगे।

बता दें कि श्री चैती दुर्गा पूजा महासमिति भुतहा तालाब के बैनर तले रविवार को सुबह 11:30 बजे श्री चैती दुर्गा मंदिर परिसर में एक आम बैठक बुलाई गई है। इस बैठक के दौरान कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जाने की संभावना जताई जा रही है।

Shri Chaiti Durga Puja Ranchi

श्री चैती दुर्गा पूजा महासमिति भुतहा तालाब के मुख्य संरक्षक द्वारा बुलाई गई इस बैठक में महासमिति द्वारा पिछले वर्ष किए गए कार्यों का विवरण पेश किया जाएगा। साथ ही पिछले वर्ष के दौरान हुए आय-व्यय का लेखा-जोखा भी प्रस्तुत किया जाएगा।

इस बैठक के दौरान Shri Chaiti Durga Puja महासमिति भुतहा तालाब की पुरानी कमिटी को भंग कर दिया जाएगा। उम्मीद है कि महासमिति की नई कमिटी का गठन भी कर लिया जाएगा।

इस बैठक के लिए श्री चैती दुर्गा पूजा महासमिति के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य बताई गई है। यह जानकारी महासमिति के प्रवक्ता नमन भारतीय ने दी।

-सार्थक खबर ब्यूरो


यह भी देखें: VIDEO – Katrina Kaif : मॉडलिंग और बॉलीवुड के साथ ही फैंस पर भी है राज, आखिर क्यों हैं इतने दीवाने!

Katrina Kaif – फैंस के दिलों पर सालों से कर रही हैं राज

कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *