बैठक में पुरानी कमिटी को कर दिया जाएगा भंग, लिए जाएंगे कई महत्वपूर्ण फैसले
Ranchi Desk : श्री चैती दुर्गा पूजा (Shri Chaiti Durga Puja) महासमिति की पुरानी कमिटी को भंग किया जाएगा। इसके लिए 25 फरवरी, 2024 (रविवार) को महासमिति की एक आम बैठक आयोजित होगी। इस दौरान कई महत्वपूर्ण फैसले भी लिए जाएंगे।
बता दें कि श्री चैती दुर्गा पूजा महासमिति भुतहा तालाब के बैनर तले रविवार को सुबह 11:30 बजे श्री चैती दुर्गा मंदिर परिसर में एक आम बैठक बुलाई गई है। इस बैठक के दौरान कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जाने की संभावना जताई जा रही है।
Shri Chaiti Durga Puja Ranchi
पिछले वर्ष के आय-व्यय का लेखा-जोखा किया जाएगा प्रस्तुत
श्री चैती दुर्गा पूजा महासमिति भुतहा तालाब के मुख्य संरक्षक द्वारा बुलाई गई इस बैठक में महासमिति द्वारा पिछले वर्ष किए गए कार्यों का विवरण पेश किया जाएगा। साथ ही पिछले वर्ष के दौरान हुए आय-व्यय का लेखा-जोखा भी प्रस्तुत किया जाएगा।
इस बैठक के दौरान Shri Chaiti Durga Puja महासमिति भुतहा तालाब की पुरानी कमिटी को भंग कर दिया जाएगा। उम्मीद है कि महासमिति की नई कमिटी का गठन भी कर लिया जाएगा।
इस बैठक के लिए श्री चैती दुर्गा पूजा महासमिति के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य बताई गई है। यह जानकारी महासमिति के प्रवक्ता नमन भारतीय ने दी।
-सार्थक खबर ब्यूरो
यह भी देखें: VIDEO – Katrina Kaif : मॉडलिंग और बॉलीवुड के साथ ही फैंस पर भी है राज, आखिर क्यों हैं इतने दीवाने!
कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।