फाल्गुन सुदी एकादशी के मौके पर मनाया जाएगा फाल्गुन उत्सव, श्री राधा वल्लभ मंदिर से होगी शुरुआत
Ranchi Desk : फाल्गुन सुदी एकादशी के मौके पर Shri Shyam Sangh के बैनर तले फाल्गुन उत्सव मनाने की तैयारियां तेज हो गई हैं। आगामी 20 मार्च, 2024 (बुधवार) को श्री राधा वल्लभ मंदिर में फाल्गुन उत्सव मनाया जाएगा और 501 पावन निशान के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसके लिए फाल्गुन पोस्टर का विमोचन भी कर दिया गया है।
इस संबंध में श्री श्याम संघ के अध्यक्ष कमलेश संचेती ने बताया कि फाल्गुन सुदी एकादशी के अवसर पर अपर बाजार स्थित श्री राधा वल्लभ मंदिर में फाल्गुन उत्सव की शुरुआत होगी। इसके बाद बाबा श्याम के भक्त 501 पावन निशान के साथ शोभायात्रा निकालेंगे और अग्रसेन पथ पर स्थित श्री श्याम मंदिर में बाबा श्याम को पवित्र निशान अर्पित करेंगे।
Shri Shyam Sangh Phalgun Celebration
फाल्गुन सुदी एकादशी के दिन पावन निशान अर्पित करने का बड़ा महत्व
कमलेश संचेती ने बताया कि फाल्गुन सुदी एकादशी के दिन बाबा श्याम को पवित्र निशान अर्पित करने का बहुत बड़ा महत्व होता है। एकादशी के अवसर पर श्री राधा वल्लभ मंदिर से यह शोभायात्रा सुबह 7 बजे निकाली जाएगी। इसके बाद बाबा श्याम के भक्त निशान का पूजन करेंगे और अपर बाजार के विभिन्न मार्गों से होते हुए अग्रसेन पथ पर स्थित श्री श्याम मंदिर में बाबा को पवित्र निशान अर्पित करेंगे।
उन्होंने कहा कि इस उत्सव के लिए भगवान श्री गणेश जी के मंत्रों के साथ फाल्गुन पोस्टर का भी विमोचन किया जा चुका है। बाबा श्याम के भक्त निशान कार्ड के लिए 8340503661, 9835162257, 9955090888 या 9934072400 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
Shri Shyam Sangh Ranchi News
भजन प्रस्तुति के साथ ही आयोजित होंगे कई कार्यक्रम
श्री श्याम संघ के अध्यक्ष कमलेश संचेती ने बताया कि रात्रि 7 बजे से श्री राधा वल्लभ मंदिर में बाबा श्याम का भव्य श्रृंगार, नयनाभिराम झांकी, अखंड ज्योत, सवामनी, महाप्रसाद एवं फूलों की होली का आयोजन किया जाएगा। रोहतक हरियाणा की भजन गायिका रितिका चावला द्वारा भजनों की गंगा प्रवाहित की जाएगी।
दरबार को भव्य रूप से सजाने का कार्य माली द्वारा किया जाएगा। रंग भरी एकादशी के अवसर पर सभी भक्त बाबा श्याम के साथ गुलाल, अबीर एवं फूलों की होली खेलेंगे। रात में बाबा श्याम को महाप्रसाद खीर और चूरमा का भोग लगाया जाएगा। महाआरती, प्रसाद के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।
Shri Shyam Sangh Jharkhand
कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हैं ये लोग
बता दें कि संस्था के संरक्षक विष्णु लोहिया ने सभी श्याम प्रेमियों को फाल्गुन उत्सव में भाग लेने का आग्रह किया है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संयोजक आकाश शर्मा, उप संयोजक सुमित अग्रवाल एवं ललित शर्मा, अनिल लोहिया, संजय सुरेका, आशीष अग्रवाल, सौरभ कटारुका, मनोज काबरा, हरेंद्र अग्रवाल, विकास मोदी, अभिषेक चौधरी, रवि अग्रवाल सहित कई लोग पूरा सहयोग दे रहे हैं।
-सार्थक खबर ब्यूरो
कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।