मुख्य संरक्षक मंडली के साथ विचार-विमर्श के बाद जल्द ही गठित की जाएगी नई कमिटी
Ranchi Desk : श्री चैती दुर्गा पूजा (Shri Chaiti Durga Puja) महासमिति की पुरानी कमिटी को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया गया है। रविवार को मंदिर परिसर में आयोजित महासमिति की आम बैठक के दौरान सर्वसम्मति से पुरानी कमिटी को भंग करने का फैसला हुआ। नई कमिटी का गठन जल्द ही कर दिया जाएगा।
बता दें कि श्री चैती दुर्गा पूजा महासमिति के मुख्य संरक्षक किशोर साहू के आदेश पर 25 फरवरी, 2024 (रविवार) को महासमिति की एक आम बैठक बुलाई गई थी। मंदिर के परिसर में आयोजित होने वाली इस बैठक में महासमिति के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों को अनिवार्य रूप से शामिल होने को कहा गया था। इसी बैठक के दौरान पुरानी कमिटी को भंग करने का फैसला हुआ।
Shri Chaiti Durga Puja Ranchi
बैठक के दौरान पेश हुआ पिछले वर्ष के आय-व्यय का लेखा-जोखा
बैठक के संबंध में महासमिति के निवर्तमान प्रवक्ता नमन भारतीय ने बताया कि रवि कुमार पिंकू की अध्यक्षता में महासमिति की आम बैठक प्रारंभ हुई। उनके निर्देश पर महासमिति के कोषाध्यक्ष संजय सिंह (लल्लू सिंह) ने सदस्यों के समक्ष वर्ष 2023 के आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। इसे महासमिति ने सर्वसम्मति के साथ स्वीकार करते हुए पारित कर दिया।
उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष के आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत करने के बाद महासमिति के सभी उपस्थित पदाधिकारियों और सदस्यों ने सर्वसम्मति से मुख्य संरक्षक मंडली को छोड़कर पुरानी कमिटी को तत्काल प्रभाव से भंग करने के फैसले पर मुहर लगाई।
Shri Chaiti Durga Puja Mahasamiti News
सभा की अध्यक्षता के लिए राजकुमार गुप्ता का हुआ चयन
नमन भारतीय ने बताया कि पुरानी कमिटी को भंग करने के फैसले के बाद सभा की अध्यक्षता के लिए सर्वसम्मति से राजकुमार गुप्ता के नाम का चयन हुआ। बैठक के दौरान राजकुमार गुप्ता ने कहा कि महासमिति के मुख्य संरक्षक के साथ आपसी विचार-विमर्श के बाद जल्द ही नई कमिटी के गठन का फैसला कर लिया जाएगा।
बैठक के अंत में नन्द किशोर सिंह चंदेल ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। उन्होंने बताया कि आपसी विचार-विमर्श के बाद महासमिति की अगली बैठक की तारीख जल्द ही घोषित कर दी जाएगी।
Shri Chaiti Durga Puja Election
महासमिति की आम बैठक में शामिल रहे ये लोग
श्री चैती दुर्गा पूजा महासमिति की आम बैठक में मुख्य संरक्षक किशोर साहू, राजकुमार गुप्ता, रवि कुमार पिंकू, गोपाल पारीक, संजय सिंह (लल्लू सिंह), गणेश सिंह, राहुल सिंह, नमन भारतीय, आकाश रजक, आशीष रजक, मोहित रजक, करण सिंह, रोहन सिंह, अर्जुन सिंह, रवि सिंह, शुभम कुमार, विक्की कुमार, यश वर्मा, आयुष वर्मा सहित महासमिति के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
-सार्थक खबर ब्यूरो
यह भी देखें: VIDEO – साउथ की हसीना Rakul Preet Singh ग्लैमरस अंदाज में करती हैं फैंस के दिलों पर राज
क्या आप कम खर्च में एक शानदार वेबसाइट चाहते हैं? तो यहां क्लिक करें।