• Tue. Dec 24th, 2024

SaarthakKhabar.Com

सार्थक खबर - ले सबकी खबर

Journalist Council of India के प्रयासों को मिलने लगी है सफलता, वेब मीडिया के प्रति बेहतर हुआ माहौल

Journalist Council of India के प्रयासों को मिलने लगी है सफलताJournalist Council of India के प्रयासों को मिलने लगी है सफलता

Bareilly News : पत्रकारों के राष्ट्रीय संगठन जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया (Journalist Council of India) के अभियान को सफलता मिलने लगी है। जेसीआई की ओर से लगातार ई-पेपर और वेब पोर्टल को मान्यता दिलाने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है, जिसपर राज्य सरकारों का रवैया अब बेहतर दिखने लगा है।

जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग सक्सेना ने एक वर्चुअल मीटिंग के दौरान उपरोक्त जानकारी दी। नववर्ष की पूर्व संध्या के अवसर पर आयोजित इस वर्चुअल मीटिंग में कई प्रदेशों के पत्रकारों ने हिस्सा लिया। सभी पत्रकारों ने जेसीआई के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए इसे एक सार्थक पहल करार दिया।

Journalist Council of India News in Hindi

अपनी बात रखते हुए Journalist Council of India के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग सक्सेना ने कहा कि अब जेसीआई के वरिष्ठ पदाधिकारियों को अधिक जिम्मेदारी उठानी होगी। प्रांतीय संगठनों को सशक्त बनाने के साथ ही जुझारू होकर पत्रकारों के हित की लड़ाई को बेहतर तरीके से लड़ने के लिए यह आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि संगठन के सभी पदाधिकारी खुद को एक सिपाही समझते हुए संगठन और पत्रकारों के हित के लिए सदैव मुस्तैद रहें। सभी को मिलकर यह प्रयास करना चाहिए कि किसी भी पत्रकार का शोषण न हो सके।

Journalist Council of India

अनुराग सक्सेना ने कहा कि Journalist Council of India और इसके सभी पदाधिकारियों के लिए पत्रकारों के हितों और अधिकारों की सुरक्षा सर्वोपरि है। यह हमारे प्रमुख उद्देश्यों में शामिल है, ताकि देश भर के पत्रकार निडर और निर्भीक होकर अपने कार्य को अंजाम दे सकें। पत्रकारों को आपसी द्वेष त्यागकर केवल पत्रकार हितों की ही बात करनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि हमें पत्रकारों के हितों को सुरक्षित रखने के मार्ग हमेशा तलाशने चाहिए। संगठन के पदाधिकारियों को अधिक परिश्रम करना होगा, ताकि समाचार-पत्रों के जिला संवाददाताओं के साथ ही अन्य पत्रकारों को भी पहचान दिलाकर उनके अधिकारों के लिए आवाज उठाई जा सके।

Journalist Council News

Journalist Council of India के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग सक्सेना ने कहा कि प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ ही वेब मीडिया प्लेटफॉर्म को भी मजबूत बनाना और उसकी आवाज को उठाना आवश्यक है। जेसीआई लगातार सरकार से ई-पेपर और वेब पोर्टल को मान्यता देने की मांग करता आ रहा है।

उन्होंने कहा कि हमें तब तक यह प्रयास जारी रखना है, जब तक हमारी मांगों को मान न लिया जाए। जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया एक मिशन की तरह काम कर रहा है। इसका असर भी अब दिखने लगा है और कई प्रांतों में ई-पेपर और वेब पोर्टल के प्रति सरकारों का रवैया अपेक्षाकृत बेहतर हुआ है।

Journalist Interest News

अनुराग सक्सेना ने कहा कि Journalist Council of India का स्पष्ट सिद्धांत है कि पत्रकारों का उत्पीड़न किसी भी प्रकार से बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आज पत्रकारों को प्रताड़ित कर बेवजह उनके खिलाफ मुकदमे लिखे जा रहे हैं, जो निंदनीय है। जेसीआई इसका विरोध करता है।

उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में देश के सर्वोच्च न्यायालय ने भी इस बात को स्वीकार किया है कि पत्रकारों से उनके ‘सूत्र’ के बारे में पूछने का अधिकार नहीं है और बेवजह उन्हें प्रताड़ित न किया जाए। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के हित में जेसीआई का अभियान लगातार जारी रहेगा।

अनुराग सक्सेना ने देश भर के पत्रकार साथियों से आपसी भेदभाव मिटाकर एकजुट होने का आह्वान करते हुए कहा कि आज Journalist Council of India के बैनर तले आकर पत्रकारों की लड़ाई लड़ने की आवश्यकता है। इस एकजुटता से ही पत्रकारों को वह मान-सम्मान और प्रतिष्ठा मिल सकती है, जिसके वे हकदार हैं।

-सार्थक खबर ब्यूरो


यह भी पढ़ें: बड़ी तैयारी : ABVP Delhi University की नई कार्यकारिणी में इन्हें मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

क्या आप कम खर्च में एक शानदार वेबसाइट चाहते हैं? तो यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *